ICC ने रामदीन को 2 मैचों के लिए निलंबित किया

ICC ने रामदीन को 2 मैचों के लिए निलंबित किया

ICC ने रामदीन को 2 मैचों के लिए निलंबित किया लंदन : वेस्टइंडीज के विकेटकीपर दिनेश रामदीन को आईसीसी की सुनवाई में खेल भावना के विपरीत आचरण का दोषी पाए जाने पर सोमवार को दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया जबकि उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया।

इस निलंबन के बाद रामदीन मंगलवार को भारत के खिलाफ और फिर 14 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वेस्टइंडीज के चैम्पियन्स ट्राफी मैच में नहीं खेल पाएंगे।

रामदीन पर टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम के पहले मैच में विरोधी कप्तान मिसबाह उल हक का गलत कैच लपकने का दावा करने का आरोप लगा था। रामदीन ने अपना दोष स्वीकार नहीं किया और आईसीसी सुनवाई के लिए पेश हुए जहां मैच रैफरी क्रिस ब्राड ने उन्हें दोषी पाया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को हुए आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी 2013 मैच में आईसीसी आचार संहिता के लेवल दो का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है और उन्हें दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित किया जाता है।’

ब्राड ने अपने फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, ‘इसे गंभीर अपराध माना जाता है क्योंकि यह सभी खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वे खेल भावना के अनुसार कार्य करें। मैं उम्मीद करता हूं कि रामदीन इस घटना से सबक लेंगे और हम भविष्य में उनसे या किसी अन्य खिलाड़ी से इस तरह का बर्ताव नहीं देखेंगे।’

सुनवाई में अगर कोई खिलाड़ी लेवल दो के अपराध का दोषी पाया जाता है तो उसे आदेश मिलने के 24 घंटे के भीतर न्यायिक आयुक्त को फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है। अपील का नतीजा लंबित रहने तक सजा बरकरार रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 20:52

comments powered by Disqus