अगले मैचों में शुरू से धुआं उड़ा सकता हूं: गेल

अगले मैचों में शुरू से धुआं उड़ा सकता हूं: गेल

अगले मैचों में शुरू से धुआं उड़ा सकता हूं: गेल बेंगलुरु : सतर्क शुरुआत के बाद नाबाद 92 रन की पारी खेलकर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की एक और जीत के नायक बने क्रिस गेल ने आईपीएल की टीमों को आगाह करते हुए गुरुवार को यहां कहा कि वह आगामी मैचों में पारी के शुरू से ही तूफानी तेवर अपना सकते हैं।

गेल ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आठवें ओवर में पहला चौका जमाया था लेकिन विकेट बचाये रखकर डेथ ओवरों में तेजी से रन बटोरे थे। उन्होंने अपनी टीम की दो रन से जीत के बाद कहा कि मैं अन्य मैचों में शुरू से ही बड़े शाट खेल सकता हूं। लेकिन आज मुझे टिककर खेलने की जरूरत थी। ऐसे में अच्छी साझेदारी निभानी जरूरी थी तथा मैंने और : डेनियल : क्रिस्टियन ने ऐसा किया।

वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने बेंगलूर के गेंदबाजों की भी तारीफ की जिन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हम 141-150 रन के योग के बारे में सोच रहे थे और मुझे खुशी है कि हम यहां तक पहुंचने में सफल रहे। इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई। गेल ने आज गेंदबाजी नहीं की। इस बारे में पूछने पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि यदि मैं आफ स्पिन करता तो शायद दस रन देकर चार विकेट लेता क्योंकि मैं इस समय सर्वश्रेष्ठ आफ स्पिनरों में से एक हूं।

रायल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने भी मैन आफ द मैच गेल की पारी की तारीफ की। कोहली ने कहा कि क्रिस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हम जानते थे कि 157 का लक्ष्य पर्याप्त है। ओस पड़ने लग गई थी और इसके बाद हमारा क्षेत्ररक्षण शानदार रहा। जिस तरह से जयदेव उनादकट और विनयकुमार ने आखिरी ओवरों में गेंदबाजी वह शानदार थी। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रिकी पोंटिंग तनाव के क्षणों में अपने नाखून चबाते रहे। उन्होंने इस हार को निराशाजनक करार दिया। पोंटिंग ने कहा कि मैं समझता हूं कि मैं अपने अधिकतर नाखून गंवा सकता हूं। यह निराशाजनक है कि हम यह मैच नहीं जीत पाए। उन्होंने कहा कि हमें अपने खेल की समीक्षा करनी होगी। मैं समझता हूं कि हमारी गेंदबाजी थोड़ा कमजोर रही। हमने जसप्रीत को लेकर चर्चा की थी और वह अपेक्षाओं पर खरा उतरा। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 00:48

comments powered by Disqus