आईपीएल: क्रिस गेल ने लगा दी रिकॉर्डों की झड़ी -Gayle smashes fastest century in cricket history

आईपीएल: क्रिस गेल ने लगा दी रिकॉर्डों की झड़ी

आईपीएल: क्रिस गेल ने लगा दी रिकॉर्डों की झड़ी बेंगलुरू : विस्फोटक बल्लेबाजी के पर्याय बन चुके क्रिस गेल ने अपनी 66 गेंद पर नाबाद 175 रन की तूफानी पारी के दौरान कई नये रिकार्ड बनाये जिसमें ट्वेंटी-20 की एक पारी में सर्वोच्च स्कोर, सबसे तेज शतक और सबसे ज्यादा छक्के जमाना भी शामिल है। गेल ने टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने के ब्रैंडन मैकुलम के रिकार्ड को तोड़ा। संयोग से न्यूजीलैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल में ही 2008 में उदघाटन मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ इसी मैदान पर नाबाद 158 रन बनाये थे।


इसे कैरेबियाई बल्लेबाज ने केवल 30 गेंद पर शतक पूरा करके आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2004 में केंट की तरफ से मिडिलसेक्स के खिलाफ मैडस्टोन में 34 गेदों पर शतक जमाया था। आईपीएल में इससे पहले सबसे कम गेंदों पर शतक का रिकार्ड यूसुफ पठान के नाम पर था।


उन्होंने 2010 में राजस्थान रायल्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुंबई में 37 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया था। अपनी इस पारी के दौरान गेल ने 17 छक्के लगाकर ग्राहम नेपियर के पांच साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा। नेपियर ने जून 2008 में एसेक्स की तरफ से ससेक्स के खिलाफ चेम्सफोर्ड में अपनी 152 रन की पारी के दौरान 16 छक्के लगाये थे। आईपीएल में इससे पहले एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकार्ड मैकुलम (13 छक्के) के नाम पर था। गेल की तूफानी पारी से रायल चैलेंजरस् पांच विकेट पर 263 रन बनाये जो टी20 में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले का रिकार्ड श्रीलंका के नाम पर था जिसने 2007 के विश्व कप में कीनिया के खिलाफ जोहानिसबर्ग में छह विकेट पर 260 रन बनाये थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 19:37

comments powered by Disqus