Last Updated: Monday, May 27, 2013, 16:16

नई दिल्ली : बीसीसीआई उपाध्यक्ष और बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति के सदस्य अरूण जेटली ने कहा कि जो भी आईपीएल स्पाट फिक्सिंग में संलिप्तता का दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ होगी।
आईपीएल की संचालन परिषद के भी सदस्य जेटली ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर ही स्वंतत्र और उचित जांच करायी जायेगी।
जेटली से जब स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधक और सुरक्षा इकाई इन मामलों को देख रही है। ’ उन्होंने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई को 15 दिन की समय सीमा दी है। यह अपनी रिपोर्ट सौंपेगी जो अनुशासनात्मक समिति के समक्ष प्रस्तुत होगी। आश्वस्त रहिये कि जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। ’ (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 16:16