आईपीएल से निलंबित नहीं होगी चेन्नई सुपरकिंग्स: सूत्र --Chennai Super Kings won’t be suspended from IPL: Reports

आईपीएल से निलंबित नहीं होगी चेन्नई सुपरकिंग्स: सूत्र

आईपीएल से निलंबित नहीं होगी चेन्नई सुपरकिंग्स: सूत्र नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले के बढ़ते स्वरूप को देखने के बावजूद कल का फाइनल तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा और विवादों में घिरी चेन्नई सुपरकिंग्स सट्टेबाजी के आरोपों में अपने शीर्ष अधिकारी की गिरफ्तारी के बावजूद लीग का हिस्सा बनी रहेगी। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल ईडन गार्डंस पर होगा।

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरूनाथ मयप्पन की बीती रात मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम विवादों में घिर गयी है। यह पूछने पर कि क्या चेन्नई सुपरकिंग्स को टीमों के आईपीएल अनुबंध की धारा 12.3 (सी) के अंतर्गत बाहर किया जा सकता है तो सूत्र ने कहा, ‘‘अभी तक आरोप अदालत के समक्ष साबित नहीं हुए हैं। व्यक्ति को दोषी पाया जाना चाहिए। अभी मुंबई पुलिस गुरूनाथ से पूछताछ कर रही है। ’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 14:38

comments powered by Disqus