आईपीएल-6 : कार्तिक को ऑरेंज कैप मिला

आईपीएल-6 : कार्तिक को ऑरेंज कैप मिला

आईपीएल-6 : कार्तिक को ऑरेंज कैप मिलामुंबई: मुम्बई इंडियंस के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को ऑरेंज कैप मिल गया है। कार्तिक ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली डेयडेविल्स के खिलाफ 86 रनों की पारी के दौरान ऑरेंज कैप की योग्यता हासिल की। इससे पहले यह कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के पास था। कोहली ने बेंगलुरू में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को ही नाबाद 93 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के क्रिस गेल से यह कैप हासिल किया था।

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दिया जाता है। फिलहाल यह कैप कार्तिक के पास है। कल किसी और से पास जा सकता है। बीते संस्करण में गेल ने इस कैप को किसी के पास नहीं जाने दिया था।

कार्तिक के नाम आईपीएल के छठे संस्करण में अब तक तीन मैचों में 183 रन दर्ज हैं जबकि कोहली ने भी तीन मैचों में 163 रन बनाए हैं। गेल के नाम इतने ही मैचों में 106 रन हैं। गेल (92 नाबाद) और कोहली (नाबाद 93) ने ही इस संस्करण में अब तक 90 रनों से अधिक की पारी खेली है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 21:58

comments powered by Disqus