Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 22:11

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के तहत शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 166 का लक्ष्य रखा है। बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल महज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गेल क्रिस मोरिस की एक वाइड गेंद को खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी के हाथों लपके गए।
इसके बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली (58) ने मनोज अग्रवाल (24) के साथ 45 रनों की साझेदारी की। अग्रवाल नौवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे अब्राहम डीविलियर्स (64) ने कोहली के साथ तेजी से 82 रन जोड़े। तीसरे विकेट के लिए हुई 48 गेंदों की इस साझेदारी को क्रिस मौरिस ने तोड़ा। मौरिस की गेंद पर कोहली विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी के हाथों लपके गए। कोहली ने 47 गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए।
17वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेनियल क्रिस्टियन भी दो रन बनाकर चलते बने। जबकि 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर बैंगलोर का पांचवा विकेट रवि रामपॉल (0) के रूप में गिरा।
बैंगलोर की पारी की आखिरी गेंद पर डीविलियर्स छक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्रीलाइन पर ड्वेन ब्रावो के हाथों लपके गए। डीविलियर्स ने 32 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का भी जड़ा।
चेन्नई की तरफ से मौरिस ने तीन विकेट झटके जबकि डिर्क नैन्स, अश्विन और ब्रावो को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
बैंगलोर ने इस मुकाबले के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं। मुथैया मुरलीधरन की जगह रवि रामपॉल, मोएसिस हेनरिक्स की जगह डेनियल क्रिस्टियन और सैयद मोहम्मद को लोकेश राहुल के स्थान पर और अरुण कार्तिक को टीम में जगह दी गई है। वहीं चेन्नई ने मोहित शर्मा को अंकित राजपूत की जगह टीम में शामिल किया है।
चेन्नई ने छठे संस्करण में अब तक दो मुकाबले खेले हैं। पहले मुकाबले में उसे अपने घर में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में उसे किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से करारी मात दी थी।
वहीं, बैंगलोर ने अब तक चार मैच खेले हैं। तीन मुकाबलों में जीत नसीब हुई है और एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे सुपर ओवर में हराया था।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के श्रीलंकाई खिलाड़ियों के यहां खेलने के विरोध के चलते बैंगलोर के स्पिन गेंदबाद मुथैया मुरलीधरन और तिलकरत्ने दिलशान और चेन्नई सुपर किंग्स के नुवान कुलसेकरा और अकिला धंनजय यह मैच नहीं खेल सकेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 20:41