आईपीएल-6: चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स से (Preview)

आईपीएल-6: चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स से (Preview)

आईपीएल-6: चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स से (Preview)चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 16वें मुकाबले में एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। चेन्नई ने छठे संस्करण में अब तक दो मुकाबले खेले हैं। पहले मुकाबले में उसे अपने घर में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में उसे किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से करारी मात दी थी।

इस संस्करण में शीर्ष पर चल रही बैंगलोर ने अब तक चार मैच खेले हैं। तीन मुकाबलों में जीत नसीब हुई है और एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे सुपर ओवर में हराया था।

इस मैच में टूर्नामेंट की सबसे सशक्त टीमों में से एक चेन्नई के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी, क्रिस गेल। अकेले दम पर मैच का पासा पलटने वाले गेल ने इस टूर्नामेंट के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली गई नाबाद 85 रनों की पारी के दौरान गेल ने नौ छक्के जड़े थे। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली भी चेन्नई के गेंदबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होंगे।

दूसरी ओर चेन्नई के बल्लेबाज भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। मोहाली में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया था। सलामी बल्लेबाज माइकल हसी और मुरली विजय ने शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पहले से ही लय में हैं।

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के श्रीलंकाई खिलाड़ियों के यहां खेलने के विरोध के चलते बैंगलोर के स्पिन गेंदबाद मुथैया मुरलीधरन और तिलकरत्ने दिलशान और चेन्नई सुपर किंग्स के नुवान कुलसेकरा और अकिला धंनजय यह मैच नहीं खेल सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 15:09

comments powered by Disqus