आईपीएल-6: जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगे रॉयल चैलेंजर्स

आईपीएल-6: जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगे रॉयल चैलेंजर्स

आईपीएल-6: जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगे रॉयल चैलेंजर्सबेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के 27वें और अपने सातवें मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स टीम अपने घर में जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी। इस टीम ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अंतिम मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को सुपर ओवर में हराया था। यह दूसरा मौका था, जब उसे सुपर ओवर खेलना पड़ा था। इससे पहले सात अप्रैल को उसने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी सुपर ओवर खेला था लेकिन उसमें उसे हार मिली थी।

रॉयल चैलेंजर्स ने इस संस्करण में अब तक कुल छह मैच खेले हैं। चार में उसे जीत मिली है जबकि दो में उसकी हार हुई है। अपने पहले मैच में मुम्बई इंडियंस को हराने वाली इस टीम ने दूसरे ही मुकाबले में कमजोर सनराइजर्स से पटखनी खाई थी। इसके बाद उसने दो दिनों बाद सनराइजर्स को हराकर इसका हिसाब बराबर किया था। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स ने कोलकाता नाइट राइर्ड्स को पीटा लेकिन अगले ही मैच में उसे दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मुंह की खानी पड़ी।

रॉयल चैलेंजर्स के लिए कप्तान विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, रवि रामपाल, विनय कुमार ने हर मौके पर सराहनीय प्रदर्शन किया है और अब इनसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। दूसरी ओर, 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब जीतने वाली राहुल द्रविड़ की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच में से चार मैच जीते हैं। एक मैच में उसे हार मिली है।

राजस्थान ने दिल्ली, नाइट राइर्ड्स, किंग्स इलेवन और यहां तक की मुम्बई इंडियंस को हराया है लेकिन पुणे वॉरियर्स जैसी औसत टीम से उसे हार मिली है। इस संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स के साथ राजस्थान टीम की यह पहली भिड़ंत है और द्रविड़ के प्रेरणादायी नेतृत्व में खेल रहे युवा और अनुभवी खिलाड़ी इस मैच को जीत के साथ यादगार बनाना चाहेंगे।

इसके लिए उन्हें हालांकि क्रिस गेल के साथ-साथ कोहली और डिविलियर्स से निपटने के लिए सटीक रणनीति बनानी होगी क्योंकि बीते कुछ मैचों में ये तीन खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अकेले दम पर खेवनहार बने हैं। राजस्थान के लिए अगर रॉयल चैलेंजर्स को हराना आसान नहीं तो रॉयल चैलेंजर्स को भी शेन वॉटसन, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, ब्रैड हॉग, द्रविड़, जेम्स फॉल्कनर और केवन कूपर जैसे माहिर खिलाड़ियों की जमात से सावधान रहने की जरूरत है। रॉयल चैलेंजर्स बेशक अधिक अनुभवी हैं लेकिन राजस्थान के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। रहाणे, बिन्नी, वॉटसन और हॉग इस श्रेणी में आते हैं। ऐसे में चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार शाम को एक रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा, इसमें कोई शक नहीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 18:25

comments powered by Disqus