आईपीएल-6 : टॉस जीत वॉरियर्स ने किया गेंदबाजी का फैसला--IPL 2013: Royal Challengers Bangalore vs Pune Warriors - Preview

आईपीएल-6 : टॉस जीत वॉरियर्स ने किया गेंदबाजी का फैसला

आईपीएल-6 : टॉस जीत वॉरियर्स ने किया गेंदबाजी का फैसलाबेंगलुरू : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में मंगलवार को एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी 31वें मुकाबले में पुणे वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

इस संस्करण में लगातार संघर्ष करती आ रही वॉरियर्स टीम के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स चाहेगा कि वह इस मुकाबले को जीत कर अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत करे।

वहीं, दूसरी ओर, वॉरियर्स ने भी अब तक सात मुकाबले खेले हैं। पिछले सात मैचों में वॉरियर्स टीम तीन बार कप्तान बदल चुकी है।

वॉरियर्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अब तक मिलाजुला रहा है। एरॉन फिंच ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन युवराज सिंह और रोबिन उथप्पा बड़ी पारियां खेलने में नाकाम साबित हुए हैं। अपने पिछले मुकाबले में वॉरियर्स के गेंदबाज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 185 रनों के बड़े स्कोर को बचाने में नाकाम साबित हुए थे।

लगातार मिल रही हार और कप्तानी में हो रहे बदलाव के बावजूद किंग्स इलेवन के खिलाफ वॉरियर्स की टीम का संयोजन पहली बार टूर्नामेंट में सबसे बेहतर दिखा। सलामी बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। लेकिन इस मुकाबले में उसके गेंदबाज मैच बचाने में कामयाब नहीं हो सके। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 10:42

comments powered by Disqus