Last Updated: Sunday, April 7, 2013, 20:09

हैदराबादः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) के छठे संस्करण के तहत राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बैंगलोर ने डेन क्रिस्टियन के स्थान पर मोएसिस हेनरिक्स को टीम में जगह दी है। दोनों टीमों को अपने-अपने पहले मैच में जीत हाथ लगी थी और इस मैच में जीत हासिल कर अपने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेंगी। हैदराबाद ने जहां अपने पहले मैच में पुणे वॉरियर्स को 22 रनों से मात देकर अपना पदार्पण किया था। वहीं, बैंगलोर ने रोचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को दो रन से हराया था।
हैदराबाद की ओर से तेज गेंदबाज डेल स्टेन और अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी की थी। गेंदबाजों के बल पर पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैदराबाद 127 रनों के मामूली लक्ष्य को बचाने में कामयाब रहा था। हैदराबाद की बल्लेबाजी हालांकि उनके लिए चिंता का सबब है लेकिन उसके गेंदबाज बेहतरीन लय में हैं और यह उसके लिए राहत की बात है। बल्लेबाजी में पूरा दरोमदार कप्तान संगकारा, कैमरन व्हाइट, और पार्थिव पटेल पर रहेगा।
दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस से मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी। बैंगलोर की जीत में क्रिस गेल (नाबाद 92) ने अहम भूमिका निभाई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेल पर आत्मनिर्भरता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जो कि उनके लिए घातक साबित हो सकती है।
इस मैच में गेल तेज गेंदबाज स्टेन के खिलाफ किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं यह देखना काफी रोचक होगा। बैंगलोर के पास गेल के अलावा कप्तान विराट कोहली और तिलकरत्ने दिलशान जैसे धाकड़ खिलाड़ी टीम में हैं। तेज गेंदबाजी में जहां विनय कुमार, डेनियल क्रिस्टियन हैं वहीं, स्पिन विभाग की कमान मुथैया मुरलीधरन के हाथों में होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 7, 2013, 20:09