आईपीएल-6 : बैंगलोर ने राजस्थान को दिया 172 रन का लक्ष्य

आईपीएल-6 : बैंगलोर ने राजस्थान को दिया 172 रन का लक्ष्य

आईपीएल-6 : बैंगलोर ने राजस्थान को दिया 172 रन का लक्ष्यजयपुर : क्रिस गेल की तूफानी शुरूआत की मदद से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां राजस्थान रायल्स के खिलाफ छह विकेट पर 171 रन बनाए। बेहतरीन फार्म में चल रहे गेल ने 16 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि कप्तान विराट कोहली ने भी 32 रन की पारी खेली। अंत में आर विनय कुमार ने सिर्फ छह गेंद में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए।

आरसीबी के बल्लेबाज हालांकि अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। रायल्स की तरफ से शेन वाटसन ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को गेल और अभिनव मुकुंद (19) ने चार ओवर में 44 रन जोड़कर तूफानी शुरूआत दिलाई। गेल ने अजित चंदीला के पहले ओवर में ही तीन चौके मारे जबकि एस श्रीसंत पर दो चौके और एक छक्का जड़ा।

गेल हालांकि वाटसन की बाहर की ओर मूव होती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे। उन्होंने 16 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा। वाटसन के आउट होने के बाद बाउंड्री लगाना मुश्किल हो गया। मुकुंद भी सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए एक चौका मारा।

एबी डिविलियर्स (21) ने 11वें ओवर में चंदीला पर दो चौके जड़कर 42 गेंद के बाउंड्री के सूखे को समाप्त किया। कप्तान कोहली ने भी इस ओवर में चौका मारा।
डिविलियर्स अगले ओवर में भाग्यशाली रहे जब स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद को हवा में खेल गए लेकिन बाउंड्री पर खड़े श्रीसंत इसे लपकने के लिए काफी आगे निकल आए और गेंद उनके सिर के उपर से चार रन के लिए चली गई। दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज श्रीसंत के अगले ओवर में इसी शाट को दोहराने की कोशिश में डीप प्वाइंट पर जेम्स फाकनर को कैच दे बैठा।

कोहली ने त्रिवेदी के ओवर में दो चौके मारे। उन्होंने इस बीच 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। कोहली अपनी इस पारी के दौरान 27 रन बनाते ही आईपीएल इतिहास में 2000 रन पूरे करने वाले नौवें बल्लेबाज बने।

इस बीच कोहली की एकाग्रता टूटी और वह वाटसन की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में लांग आन पर फाकनर को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 35 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे। हैनरिक्स ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने वाटसन पर छक्का जड़ने के बाद श्रीसंत पर भी दो चौके लगाए। दायें हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि वाटसन की गेंद पर दो रन लेने की कोशिश में फाकनर के सटीक थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौटा। उन्होंेने 19 गेंद की अपनी पारी में दो चौके एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। विनय कुमार ने इसके बाद फाकनर के पारी के अंतिम ओवर में तीन छक्के की मदद से 22 रन जुटाए। आरसीबी ने अंतिम पांच ओवर में 55 रन बटोरे। चंदीला और फाकनर काफी महंगे साबित हुए। दोनों ने अपने कोटे के चार ओवर में क्रमश: 39 और 42 रन दिए। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 15:52

comments powered by Disqus