आईपीएल-6: मुंबई ने हैदराबाद को दिया 130 रनों का लक्ष्य

आईपीएल-6: मुंबई ने हैदराबाद को दिया 130 रनों का लक्ष्य

आईपीएल-6: मुंबई ने हैदराबाद को दिया 130 रनों का लक्ष्यहैदराबाद : उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में बुधवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 43वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 130 रनों की चुनौती रखी है। मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती झटकों के बाद काफी धीमा खेला और निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। चौथे ओवर को छोड़कर मुम्बई का रन औसत कभी भी सात तक नहीं पहुंच सका।

सचिन तेंदुलकर (14) इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर ईशांत शर्मा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। तेंदुलकर के जाने के दो गेंद बाद ही मुम्बई को दूसरा बड़ा झटका दिनेश कार्तिक के रूप में लगा। कार्तिक आईपीएल के इस सत्र में बेहतरीन फॉर्म में हैं। हालांकि वह इस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें ईशांत ने करण शर्मा के हाथों कैच करवाया।

तीसरे विकेट की साझेदारी में स्मिथ के साथ 42 रन जोड़ चुके मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (22) संभलकर खेलते नजर आए। रोहित को 13वां ओवर लेकर आए अमित मिश्रा ने पहली ही गेंद पर ईशांत के हाथों कैच आउट करवा दिया। रोहित ने 22 गेंदों में दो चौके लगाए।

सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने एक तरफ से काफी संघर्ष किया और मुंबई इंडियंस को 38 रनों का योगदान दिया। हालांकि रोहित के जाने के बाद वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और 13वें ओवर की ही पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। स्मिथ ने 40 गेंदों में तीन चौके तथा दो छक्के लगाए। पांचवे विकेट के लिए केरोन पोलार्ड (10) के साथ अम्बाती रायडू (34) ने 50 रनों की नाबाद साझेदारी की और मुम्बई इंडियंस को 129 तक पहुंचाया।

सनराइजर्स के लिए ईशांत ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की तथा 3.75 की औसत से 15 रन देकर दो विकेट भी झटके। ईशांत के अलावा अमित मिश्रा ने भी दो विकेट चटकाए। इस मैच में सनराइजर्स हर हाल में मुम्बई का विजय रथ रोकते हुए जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब को धूल चटाने के बाद अब मुम्बई इंडियंस टीम अपनी जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी। फिलहाल सनराइजर्स 10 अंकों के साथ तालिका में पांचवें क्रम पर हैं, जबकि मुम्बई की टीम 12 अंकों के साथ चौथे क्रम पर विराजमान है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 17:56

comments powered by Disqus