आईपीएल-6 : सनराइजर्स हैदराबाद 11 रन से जीता

आईपीएल-6 : सनराइजर्स हैदराबाद 11 रन से जीता

आईपीएल-6 : सनराइजर्स हैदराबाद 11 रन से जीतापुणे : लेग स्पिनर अमित मिश्रा (19 रन देकर चार विकेट) ने हैट्रिक सहित पांच गेंद के अंदर चार विकेट लिये जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कम स्कोर का अच्छी तरह से बचाव करके बुधवार को पुणे वारियर्स को 11 रन से शिकस्त देकर इंडियन प्रीमियर लीग में चौथी जीत दर्ज की।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आठ विकेट पर 119 रन ही बना सकी। लेकिन उसके गेंदबाजों ने इस छोटे से लक्ष्य का अच्छी तरह बचाव किया और पुणे वारियर्स को 19 ओवर में महज 108 रन पर समेट दिया।

‘मैन आफ द मैच’ मिश्रा के लिये अपना चौथा और टीम का 19वां ओवर शानदार साबित हुआ, जिसमें उन्होंने चार विकेट लिये। उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज (20), भुवनेश्वर कुमार, राहुल शर्मा और अशोक डिंडा के विकेट हासिल करके हैट्रिक बनायी। मैच एक समय पूरी तरह से पुणे की गिरफ्त में लग रहा था लेकिन आखिरी छह विकेट 13 गेंद के अंदर गंवाने से उसे दो महत्वपूर्ण अंक से हाथ धोना पड़ा।

मिश्रा ने टीम की पारी में बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया और 24 गेंद में तीन चौके से 30 रन से दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।

गेंदबाजी में उनके अलावा तिसारा परेरा ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया जबकि डेल स्टेन, करन शर्मा और इशांत शर्मा ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

पुणे वारियर्स के लिये सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (14 गेंद में चार चौके से 22 रन) और आरोन फिंच (13 गेंद में तीन चौके से 16 रन) ने अच्छी शुरूआत की और पहले विकेट के लिये मिलकर 38 रन जोड़े। दोनों खिलाड़ी पांचवें ओवर में परेरा की लगातार गेंदों पर आउट हो गये।

स्टीवन स्मिथ (17) और टी सुमन (12) की भागीदारी भी ज्यादा देर नहीं चल सकी, करन ने सुमन को पगबाधा आउट किया। तेज गेंदबाज इशांत ने स्मिथ को पवेलियन भेज दिया जिससे मेजबान टीम का स्कोर 76 रन पर चार विकेट हो गया। अंतिम पांच ओवर में टीम को 33 रन चाहिए थे। एंजेलो मैथ्यूज (24 गेंद में एक चौके से 20 रन) और मिशेल मार्श (14) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिये 25 रन जोड़े। दुनिया के नंबर एक गेंदबाज स्टेन की गेंद पर मार्श बल्ला छुआ बैठे जिससे डीप स्क्वायर लेग में खड़े आशीष रेड्डी ने उनका कैच लपका। यह पुणे के लिये 101 रन पर पांचवां झटका था।

अभिषेक नायर आते ही चलते बने, परेरा के इसी ओवर में मनीष पांडे :नाबाद 07: ने चार रन बनाकर दबाव कम करने की कोशिश की।

लेकिन टीम को इसका फायदा नहीं मिला क्योंकि अगले ओवर में मैथ्यूज मिश्रा की दूसरी गेंद पर पवेलियन पहुंच गये, एक गेंद बाद भुवनेश्वर पगबाधा आउट हुए और पांचवीं गेंद पर राहुल शर्मा बोल्ड हो गये। छठी गेंद पर डिंडा के आउट होते ही मिश्रा ने हैट्रिक पूरी की।

पुणे वारियर्स को अंतिम दो ओवर में 14 रन की जरूरत थी, मिश्रा ने अपने अंतिम ओवर में चार विकेट निकालकर उनके हाथों की जीत की उम्मीद भी छीन ली जिसकी छठे मैच में यह चौथी हार है।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान कुमार संगकारा ने खुद को अंतिम एकादश से बाहर रखकर क्िंवटन डि कॉक को मौका दिया, लेकिन यह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज आईपीएल के अपने पदार्पण मैच में नहीं चल पाया।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने शानदार स्पैल डाला। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 16:17

comments powered by Disqus