आईपीएल-6 : KKR और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच पहला मुकाबला| IPL 6

आईपीएल-6 : KKR और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच पहला मुकाबला

आईपीएल-6 : KKR और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच पहला मुकाबला कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के पहले मुकाबले में बुधवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन और स्थानीय फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइर्ड्स तथा दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच सामना होगा। गौतम गम्भीर के नेतृत्व में नाइट राइर्ड्स खिताब बचाने अपनी मुहिम का सफल आगाज चाहेंगे, जबकि बीते साल प्लेऑफ तक का सफर तय करने वाली डेयरडेविल्स टीम भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

शुरुआती चार संस्करणों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नाइट राइर्ड्स ने बीते साल खिताबी जीत के साथ अपनी निराशा को धो दिया था, लेकिन अब उसके सामने खिताब के साथ-साथ साख बचाने की गम्भीर चुनौती है।

कप्तान गम्भीर अच्छे फार्म में नहीं हैं। खराब फार्म के कारण ही वह भारतीय टीम से बाहर हैं और अब तो शिखर धवन के उद्भव के बाद उनके नियमित स्थान पर भी खतरा है। इसके बावजूद गम्भीर आईपीएल में अपनी टीम को दोबारा सफलता दिला सकते हैं। इसका कारण यह है कि उनके पास कुछ बेहद स्तरीय खिलाड़ी और एक अच्छा स्पोर्ट स्टाफ है।

कोच ट्रेवर बेलिस ने बिग बैश लीग में बतौर कोच सिडनी सिक्सर्स को सफलता दिलाते हुए अपनी उपयोगिता साबित की और फिर 2012 में नाइट राइडर्स को जमीन से आसमान पर लाकर खड़ा कर दिया। सहायक कोच विजय दहिया, गेंदबाजी मेंटर ब्रेट ली, फील्डिंग कोच ट्रेवर पेनी और फिजियो एंड्रयू लीपस के रहते नाइट राइर्ड्स शाहरुख के भरोसे को कायम रख सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें शानदार तैयारी के साथ बेहतरीन खेल दिखाना होगा।

नाइट राइर्ड्स के पास गम्भीर, ब्रेंडन मैक्लम, मानविंदर बिसला, यूसुफ पठान और जैक्स कैलिस के रूप में शीर्ष क्रम पर अच्छे और विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उसके पास मनोज तिवारी, लक्ष्मी रतन शुक्ला और देबब्रत दास जैसे स्तरीय घरेलू खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं।

ब्रेट ली, कैलिस, शमी अहमद, सुनील नरेन, जेम्स पेटिंसन, लक्ष्मीपति बालाजी के रूप में नाइट राइर्ड्स के पास अच्छे गेंदबाज हैं और इस सत्र की नीलामी में बेलिस ने श्रीलंका के घरेलू खिलाड़ी सचित्रा सेनानायके पर जो दांव खेला है, उसका फायदा भी उसे मिल सकता है।

जाहिर तौर पर बेलिस अपनी टीम की संरचना पर अधिक ध्यान दे रहे हैं और फिर दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला खिलाड़ी रेयान मैक्लॉरेन को अपने साथ जोड़कर बेलिस ने यह जता दिया है कि उनके पास पठान, शुक्ला, रजत भाटिया और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के रूप में कई स्तरीय हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं, जो विषम परिस्थितियों में टीम के काम आएंगे।

दूसरी ओर, डेयरडेविल्स के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत में ही बुरी खबर आई है। उसके स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे। केविन पीटरसन पहले ही बाहर हैं और अब सहवाग के पहले मैच से बाहर होने पर कप्तान माहेला जयवर्धने पर दबाव बढ़ गया है।

जयवर्धने इसके बावजूद मेजबान और मौजूदा चैम्पियन को कड़ी चुनौती देना चाहेंगे और इसके लिए उनके पास पर्याप्त साधन हैं। जयवर्धने, डेविड वार्नर, आंद्र रसेल, नमन ओझा, उन्मुक्त चंद और योगेश नागर के रूप में डेयरडेविल्स के पास अच्छे बल्लेबाज हैं जबकि मोर्ने मोर्कल, उमेश यादव, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल के रूप में स्तरीय गेंदबाज हैं।

इसके अलावा 2008 और 2009 में सेमीफाइनल खेल चुके डेयरडेविल्स टीम के पास जोहान बोथा और इरफान पठान के रूप में दो स्तरीय हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल करते हुए टीम को जीत दिला सकते हैं। खासतौर पर जयवर्धने, वार्नर, रसेल और मोर्कल पर डेयरडेविल्स को पहले मैच में जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 22:45

comments powered by Disqus