Last Updated: Monday, June 10, 2013, 19:58

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा ने आईपीएल में सट्टेबाजी के आरोप में उन्हें निलंबित करने के बीसीसीआई के फैसले पर निराशा जाहिर करते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें शक्तिशाली पदों पर बैठे लोगों ने ‘बलि का बकरा’ बनाया।
कुंद्रा ने एक बयान में कहा, ‘मैं आज बीसीसीआई द्वारा लिए गए एकतरफा फैसले से स्तब्ध और निराश हूं और अपने निलंबन के आधार को चुनौती दूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘शक्तिशाली पद पर बैठे लोगों ने बिना किसी सबूत के मेरे खिलाफ आरोप लगाए। यह दुखद है कि बिना सही तथ्यों के मुझे बलि का बकरा बनाया गया और अप्रमाणित दावों के आधार पर मीडिया ने मेरा ट्रायल किया।’
एन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन के बाद क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित होने वाले कुंद्रा आज दूसरे टीम मालिक बने। बीसीसीआई की कार्य समिति ने जांच लंबित रहने तक 37 वर्षीय ब्रिटिश भारतीय व्यवसायी कुंद्रा को निलंबित कर दिया है।
कुंद्रा ने कहा कि वह भारत में खेल के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनके खिलाफ लगे आरोपों से उन्हें दुख पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘जो भी लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि खेल मेरा पहला प्यार है। राजस्थान रॉयल्स में मेरे 11 . 7 प्रतिशत जबकि भारत में सुपर फाइट लीग में बहुमत में शेयर हैं।’
कुंद्रा ने कहा, ‘खेल के प्रति मेरी प्रतिबद्धता पर सवाल उठने से मैं स्तब्ध, दुखी हूं और मुझे पीड़ा पहुंची है विशेषकर यह जानते हुए कि बहुत कम लोग हैं जो पहल करते हैं और भारत में खेल का विकास करने में सफल रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि इस तरह का भ्रष्टाचार विदेशी नागरिकों को भारत में निवेश करने से रोकेगा। कुंद्रा ने कहा कि अगर वे चाहते तो सट्टेबाजी वेबसाइट पर वैध तरीके से सट्टा लगा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह एसीएसयू के नियमों से वाकिफ थे।
उन्होंने कहा, ‘लोगों को यह समझना चाहिए कि ब्रिटिश नागरिक और एनआरआई होने के नाते अगर मैं चाहता तो विदेश में किसी सट्टेबाजी वेबसाइट पर कानूनी रूप से सट्टा लगा सकता था। हालांकि मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि आईपीएल अनुबंध के मुताबिक एसीएसयू नियमों में साफ लिखा है कि मालिक आईपीएल मैचों में सट्टा नहीं लगा सकते।’
उन्होंने कहा कि टीम के मालिकों को आईपीएल संचालन बोर्ड में जगह मिलनी चाहिए जिससे कि वह खेल संस्था के संचालन का हिस्सा बन सकें। कुंद्रा ने साथ ही स्पष्ट किया कि राजस्थान रायल्स फ्रेंचाइजी के अन्य सह मालिकों का उनके इस बयान से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह मेरा निजी नजरिया है और राजस्थान रायल्स के किसी अन्य शेयर धारक या मालिक का इससे कोई संबंध नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी बात खत्म करते हुए कहना चाहता हूं मुझे न्याय और भारत में विश्वास है। धन्यवाद।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, June 10, 2013, 19:17