कुंद्रा ने कहा, किसी गलत काम में शामिल नहीं

कुंद्रा ने कहा, किसी गलत काम में शामिल नहीं

नई दिल्ली : आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने की बात स्वीकार करने वाले राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा ने आज स्वयं का बचाव करते हुए कहा कि वह ‘किसी गलत काम में लिप्त नहीं’ थे।

कुंद्रा ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘मैं जल्द ही आधिकारिक बयान दूंगा, मैं आश्वस्त कर दूं कि मैं किसी गलत काम में लिप्त नहीं हूं। मेरी चुप्पी को दोष मत समझिए। सच्चाई की जीत होगी।’ आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में सनसनीखेज दावा करते हुए दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि कुंद्रा ने एक सट्टेबाज मित्र के जरिये अपनी आईपीएल टीम पर सट्टा लगाने की बात स्वीकार की है और वे जांच कर रहे हैं कि उनकी अभिनेत्री पत्नी शिल्पा शेट्टी भी सट्टेबाजी में शामिल है या नहीं।

जांचकर्ताओं ने साथ ही दावा किया कि कुंद्रा ने उन्हें बताया कि पिछले तीन साल में आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी में उसने लगभग एक करोड़ रुपये गंवाए। पुलिस ने हालांकि कहा कि उसके पास अब तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जिसके आधार पर कुंद्रा पर मैच फिक्स करने का आरोप लग सके। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 6, 2013, 21:47

comments powered by Disqus