Last Updated: Sunday, June 2, 2013, 22:50

नई दिल्ली : आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने आज चेन्नई में हुई बीसीसीआई की आपात कार्यकारी समिति की बैठक को ‘क्रिकेट में सबसे बड़ी लीपापोती’ करार देते हुए कहा कि जगमोहन डालमिया को अंतरिम पैनल का प्रमुख बनाना हल नहीं है।
मोदी ने कहा, ‘क्रिकेट में सबसे बड़ी लीपापोती शुरू हो गयी है। एन. श्रीनिवासन ने सह-षड्यंत्रकारियों अरुण जेटली और राजीव शुक्ला के साथ मिलकर ऐसा किया।’ भारतीय क्रिकेट को दहला देने वाले स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के बाद श्रीनिवासन ने चारों ओर से आ रहे दबाव में झुकते हुए समझौते फार्मूले के तहत बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करने पर सहमति जताई जिससे पूर्व प्रमुख डालमिया चार सदस्यीय अंतरिम पैनल के प्रमुख बने।
मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘पूर्व अध्यक्ष आई.एस. बिंद्रा अकेले थे जिन्होंने श्रीनिवासन के इस्तीफे के लिए कहा। डालमिया को अंतरिम पैनल का अध्यक्ष बनाना हल नहीं है, जिसे किसी को स्वीकार नहीं करना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘यह संभवत: भारतीय क्रिकेट के सभी विवादों में सबसे बड़ा होगा। क्रिकेट हमारे देश में धर्म है। लेकिन लालची लोगों ने इसका अपहरण कर लिया है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 2, 2013, 22:50