गंभीर और कोहली मैदान पर उलझे, मिली चेतावनी

गंभीर और कोहली मैदान पर उलझे, मिली चेतावनी

गंभीर और कोहली मैदान पर उलझे, मिली चेतावनी  बेंगलुरु: केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर और रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु के उनके समकक्ष विराट कोहली के बीच गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर मैच के दौरान बहस हुई। यह बहस आरसीबी की पारी के 10वें ओवर में हुई जबकि कोहली आउट हुए। इन दोनों के बीच हुई बहस ने काफी लोगों को हैरान किया क्योंकि ये दोनों भारत के लिए साथ खेलने के अलावा दिल्ली, उत्तर क्षेत्र और ओएनजीसी की टीम में भी एक साथ खेलते हैं।

यह घटना लक्ष्मीपति बालाजी के पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर हुई। पिछले ओवर में प्रदीप सांगवान पर दो छक्के मारने वाले कोहली ने एक और छक्का मारने की कोशिश की लेकिन स्वीपर कवर क्षेत्र में लपके गए। गंभीर और अन्य खिलाड़ी जब विकेट का जश्न मनाने के लिए कवर क्षेत्र की ओर जा रहे थे जब कोहली वापस पवेलियन लौटने की जगह शार्ट एक्सट्रा कवर की ओर गए और उन्होंने कुछ टिप्पणी की।

गंभीर को इसके बाद अचानक टीम इंडिया के अपने जूनियर साथी कोहली की तरफ आते हुए देखा गया। दिल्ली के ही एक अन्य रणजी खिलाड़ी रजत भाटिया हालांकि इन दोनों के बीच में आ गए और उन्‍होंने गंभीर को शांत करने का प्रयास किया।

उधर, रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आज मैच के दौरान आपस में उलझने वाले दोनों कप्तानों विराट कोहली और गौतम गंभीर को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिये चेतावनी दी गई और फटकार लगाई गई। यह बहस आरसीबी की पारी के 10वें ओवर में हुई जबकि कोहली आउट हुए। गंभीर और अन्य खिलाड़ी जब विकेट का जश्न मनाने के लिए कवर क्षेत्र की ओर जा रहे थे जब कोहली वापस पवेलियन लौटने की बजाय शार्ट एक्सट्रा कवर की ओर गए और उन्होंने कुछ टिप्पणी की।

गंभीर को इसके बाद अचानक टीम इंडिया के अपने जूनियर साथी कोहली की तरफ आते हुए देखा गया। दिल्ली के ही एक अन्य रणजी खिलाड़ी रजत भाटिया हालांकि इन दोनों के बीच में आ गए और उन्होंेने गंभीर को शांत करने का प्रयास किया। दोनों कप्तानों ने मैच के दौरान गलत भाषा या गलत संकेत का उपयोग करने के लिये लेवल एक के अपराध : अनुच्छेद 2.1.4 : को स्वीकार किया। आईपीएल आचार संहिता के अनुसार लेवल एक के अपराध के लिये मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 00:03

comments powered by Disqus