गेंदबाजों का प्रदर्शन सराहनीय: जयवर्धने

गेंदबाजों का प्रदर्शन सराहनीय: जयवर्धने

गेंदबाजों का प्रदर्शन सराहनीय: जयवर्धनेरायपुर : रायपुर में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में पुणे वॉरियर्स पर मिली जीत के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कप्तान माहेला जयवर्धने ने अपने गेंदबाजों की जमकर सराहना की। डेविड वार्नर के शानदार अर्धशतक की बदौलत डेयरडेविल्स ने लीग के छठे संस्करण के 39वें और अपने नौवें मुकाबले में वॉरियर्स के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन वॉरियर्स 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन ही बना सके। इस तरह डेयरडेविल्स ने यह मैच 15 रनों के अंतर से अपने नाम किया।

मैच के बाद जयवर्धने ने कहा कि मोर्ने मोर्कल, उमेश यादव और शाहबाज नदीम ने शानदार गेंदबाजी की। वार्नर के शानदार अर्धशतक की बदौलत हम अच्छी स्थिति में थे और उसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। हमें इस लय को बरकरार रखना होगा। जयवर्धने ने स्वीकार किया कि इस सत्र में उनकी टीम अपने प्रदर्शन की निरंतरता बरकरार नहीं रख सकी है और अब लीग में सम्मानजनक स्थिति हासिल करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी।

बकौल जयवर्धने कि हम एक समान नहीं खेले। हमारे खेल में काफी उतार-चढ़ाव रहा। अब हमें अच्छी स्थिति हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। हम उम्मीद करते हैं कि हमें लगातार जीत मिलेगी। डेयरडेविल्स को नौ मैचों में दूसरी जीत मिली। वह चार अंकों के साथ नौ टीमों की तालिका में आठवें क्रम पर है। वॉरियर्स के भी चार अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट डेयरडेविल्स से कम है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 12:58

comments powered by Disqus