चेन्नई की बजाय दिल्ली में खेलने से नुकसान: फ्लेमिंग--Playing in Delhi and not in Chennai is disadvantage: Fleming

चेन्नई की बजाय दिल्ली में खेलने से नुकसान: फ्लेमिंग

चेन्नई की बजाय दिल्ली में खेलने से नुकसान: फ्लेमिंगचेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेआफ चेन्नई की बजाय दिल्ली में स्थानांतरित होने से चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि अपने मैदान से बाहर खेलने से उनकी टीम को नुकसान होगा ।

फ्लेमिंग ने कहा ,‘‘ कोलकाता में हमने अच्छा प्रदर्शन किया । लेकिन चेन्नई की बजाय दिल्ली में खेलने से हमें नुकसान होगा । हमें हालांकि इस बारे में सकारात्मक सोचना होगा ।’’ यह पूछने पर कि क्या दिल्ली और कोलकाता में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी, उन्होंने कहा ,‘‘हमने दूसरे मैदानों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है । महेंद्र सिंह धोनी ने हालात के अनुरूप टीम चुनने का काम बखूबी किया है ।’’ प्लेआफ में जगह पक्की करने के बावजूद कोच ने कहा कि वे अपना आखिरी लीग मैच भी जीतना चाहेंगे क्योंकि शीर्ष दो में रहने से मिलने वाले अतिरिक्त अंकों का महत्व उन्हें पता है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम बेंगलूर के खिलाफ आखिरी लीग मैच भी जीतना चाहते हैं क्योंकि हमें अतिरिक्त अंकों का महत्व पता है । पिछले साल भी हम उसके करीब पहुंचे थे । यह हालांकि कठिन होगा ।’’ अंकतालिका में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमों को आईपीएल के फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 16:33

comments powered by Disqus