Last Updated: Monday, May 27, 2013, 15:00

कोलकाता : कलाई की चोट के कारण सचिन तेंदुलकर भले ही आईपीएल के अंतिम चरण के मैच नहीं खेल पाये हों लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि इस महान बल्लेबाज की मुंबई इंडियंस को उसका पहला आईपीएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका है।
तेंदुलकर ने देर रात यहां मुंबई इंडियंस के चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब जीतने के कुछ मिनट बाद ही आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी । टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि आईपीएल ट्राफी तेंदुलकर लिये काफी महत्व रखती है ।
रोहित ने फाइनल जीतने के बाद कहा, ‘उसके चेहरे पर खुशी देखकर बहुत ही अच्छा लगा। इससे पता चलता है कि यह ट्राफी उसके लिये क्या मायने रखती है । ’ कप्तान ने कहा कि हमें यह पता था कि उसके हाथ में चोट है और वह नहीं खेल पायेगा लेकिन ड्रैसिंग रूम में उसकी मौजूदगी ही मैदान में उसकी कमी को पूरा कर देती है ।
रोहित ने कहा,‘ सचिन तेंदुलकर की ड्रैसिंग रूम में मौजूदगी से मनोबल बढता है । इससे युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढता है । जब उसकी जरूरत होती है वह मौजूद रहता है । ’ यह पूछने पर कि क्या तेंदुलकर चार माह बाद होने वाले चैम्पियंस लीग टी-20 में खेलेंगे कप्तान रोहित ने इस बारे कुछ भी कहने से इंकार कर दिया । (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 13:59