Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 19:36

मुंबई : यहां दर्शकों की छींटाकशी का शिकार हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल प्रशंसक यह भूल जाते हैं कि वह भारत के लिये भी खेलते हैं और इस तरह के बर्ताव से खिलाड़ियों में नफरत पैदा होगी।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के मैच के दौरान एक विवादित रनआउट के बाद वानखेड़े स्टेडियम पर दर्शकों ने कोहली की हूटिंग की। कोहली ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के रनआउट की अपील की थी जो अजीबोगरीब ढंग से आउट हुए।
रायुडू ने अपना बल्ला जमीन पर टिकाया था और बाद में बल्ला हवा में चला गया जब वह गेंदबाज विनय कुमार से टकराये। उसी समय कोहली के सीधे थ्रो ने गिल्लियां बिखेर दी।
बेंगलूर ने तीसरे अंपायर को फैसला सौंपा जिसने बल्लेबाज को आउट करार दिया। इससे दर्शक नाराज हो गए और उन्होंने कोहली को ‘चीट (धोखेबाज)’ कहा।
कोहली को बल्लेबाजी और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भी दर्शकों का क्रोध झेलना पड़ा।
मैच के बाद उसने कहा,‘जहां तक दर्शकों का सवाल है तो पहले भी कुछ खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है। मुझे समझ में नहीं आता कि आईपीएल के दौरान वे इतने उत्तेजित क्यो हो जाते हैं। आईपीएल ही सब कुछ नहीं है। वे यह भूल जाते हैं कि जिस खिलाड़ी की वे हूटिंग कर रहे हैं, वह देश के लिये भी खेलता है।’
उसने कहा,‘इससे खिलाड़ियों में नफरत पैदा हो रही है। जब मैं भारत के लिये खेलूंगा तो वह मेरे लिये तालियां बजायेंगे। आप बेंगलूर आकर देखों तो पता चलेगा कि भारतीय खिलाड़ियों की कैसे तारीफ की जाती है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 19:36