Last Updated: Monday, June 3, 2013, 19:03
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : बीसीसीआई के अंतरिम प्रमुख बनाए गए जगमोहन डालमिया ने सोमवार को कहा कि उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग विवाद में इस्तीफा दे चुके बोर्ड के दो अधिकारियों संजय जगदाले और अजय शिर्के से बात की। उन्होंने कहा कि जगदाले ने अपना इस्तीफा वापस लेने से मना कर दिया जबकि शिर्के ने कोई जवाब नहीं दिया।
एक संवाददाता सम्मेलन में डालमिया ने कहा कि जगदाले और शिर्के के इस्तीफे पर 24 घंटे के बाद फैसला किया जाएगा। डालमिया ने कहा कि जगदाले ने अपना इस्तीफा वापस लेने से इंकार कर दिया है। डालमिया ने कहा कि बोर्ड शिर्के के इस्तीफे पर कल तक इंतजार करेगा। अंतरिम अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड सचिव की जगह पर नई नियुक्ति करेगा।
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के सचिव जगदाले और कोषाध्यक्ष शिर्के ने स्पॉट फिक्सिंग विवाद में इस्तीफा दे दिया। दोनों के इस्तीफे का दबाव बोर्ड के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन पर पड़ा। रविवार को चेन्नई में हुई बोर्ड की बैठक में श्रीनिवासन को जांच पूरी होने तक अपना प्रशासनिक अधिकार छोड़ना पड़ा और उनकी जगह जगमोहन डालमिया को बोर्ड का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया।
First Published: Monday, June 3, 2013, 19:03