जांच पूरी होने तक पद छोड़ दें BCCI अध्‍यक्ष श्रीनिवासन: शुक्‍ला

जांच पूरी होने तक पद छोड़ दें BCCI अध्‍यक्ष श्रीनिवासन: शुक्‍ला

जांच पूरी होने तक पद छोड़ दें BCCI अध्‍यक्ष श्रीनिवासन: शुक्‍लाज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन में स्‍पॉट फिक्सिंग की आंच बीसीसीआई अध्‍यक्ष एन. श्रीनिवासन के घर तक पहुंचने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। आईपीएल के कमिनश्‍र राजीव शुक्‍ला ने बुधवार को कहा कि दामाद (मयप्‍पन) के खिलाफ जांच पूरी होने तक श्रीनिवासन को अलग रहना चाहिए। हमने जांच पूरी होने तक उनसे पद छोड़ने का अनुरोध किया है। अब उन्हें (श्रीनिवासन) यह फैसला लेना है।

शुक्‍ला ने कहा कि जांच पूरी होने तक श्रीनिवासन को प्रकिया से अलग होने की सलाह दी है। अब फैसला श्रीनिवासन को करना है। हालांकि श्रीनिवासन ने खुद को बेकसूर बताया है।

राजीव शुक्ला ने कहा कि श्रीनिवासन को तब तक बीसीसीआई से दूर रहना चाहिए, जब तक कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ जांच जारी है। आईपीएल की गवर्निग काउंसिल के सदस्य अरुण जेटली से मुलाकात के बाद शुक्ला ने कहा कि श्रीनिवासन को तब तक बीसीसीआई से दूर रहना चाहिए, जब तक उनके दामाद के खिलाफ जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि यह बेहतर है कि जांच के दौरान बीसीसीआई प्रमुख दूरी बनाए रखें। हम बोर्ड की छवि को लेकर चिंतित हैं। हमने उनसे तब तक बीसीसीआई अध्यक्ष का पद छोड़ने का अनुरोध किया है, जब तक कि इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती। अब निर्णय उन्हें लेना है।

श्रीनिवासन अब तक बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से इनकार करते रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मयप्पन फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है।

राजीव शुक्‍ला ने यह भी कहा कि आयोग की जांच के नतीजों को बीसीसीआई से मंजूरी की जरूरत नहीं होगी, इसे सीधे लागू किया जाएगा।

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 12:30

comments powered by Disqus