टीम प्रयास से जीते: क्रिस गेल

टीम प्रयास से जीते: क्रिस गेल

टीम प्रयास से जीते: क्रिस गेलबेंगलूरु : रॉयल चैलेंजर बेंगलूर के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स पर आठ विकेट की आसान जीत दिलाने के बाद इस जीत का श्रेय टीम प्रयास को दिया।

गेल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं से कहा कि टीम प्रयास शानदार रहा। गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने टीम की जीत में योगदान दिया। गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में अच्छा काम किया और विरोधी टीम को 170 रन के आसपास बनाने का मौका नहीं दिया जो स्कोर एक समय बनता हुआ दिख रहा था। गेल ने कहा कि उनकी टीम ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अच्छी शुरूआत की लेकिन अगले दो मैचों में काफी रन नहीं बना पाई।

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज गेल ने नौ छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन की पारी खेली जिससे आरसीबी ने केकेआर के 154 रन के स्कोर को 15 गेंद शेष रहते हुए लांघ दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 00:09

comments powered by Disqus