Last Updated: Friday, May 24, 2013, 15:48
चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ताजा स्पॉट फिक्सिंग मामले में नए घटनाक्रम में तमिलनाडु पुलिस ने दो और क्रिकेट सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही राज्य से अब तक गिरफ्तार सट्टेबाजों की संख्या नौ हो गई। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। अपराध शाखा ने दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान उत्तम सी.जैन उर्फ किट्टी तथा जसराज जैन उर्फ राजा के रूप में की है। उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बंध में जारी एक वक्तव्य के अनुसार कि उन्हें शुक्रवार को अदालत ले जाया गया और इसी के साथ उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार उत्तम जैन की गिरफ्तारी के बाद जांच से सट्टेबाजी के इस धंधे के बारे में नए खुलासे होंगे।
वक्तव्य में कहा गया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से जब्त मोबाइल के फोनकॉल ब्यौरों एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है। इससे हमें उनके सम्पर्कियों के बारे में जानने में मदद मिलेगी। एक अन्य सट्टेबाजी संजय बाफना की तलाश अभी जारी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 15:48