Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 14:36

मुंबई : रोहित शर्मा की अक्सर यह कहकर आलोचना की जाती रही है कि वह अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं कर पा रहे हैं। रोहित शर्मा ने इन आलोचनाओं का करारा जवाब दिया और कहा कि वह थोड़ी असफलता से परेशान नहीं होते।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने में बल्ले से प्रमुख भूमिका निभाने वाले रोहित ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि मैं कुछ असफलताओं से ज्यादा परेशान नहीं होता। शर्मा ने आईपीएल-6 में फार्म में वापस आते हुए 50 गेंदों में 74 रन बनाए तथा दिनेश कार्तिक के साथ मैच जिताऊ 132 रन जोड़े। कार्तिक ने 48 गेंदों में 86 रन ठोंके।
मंगलवार से पहले के दो मैचों में रोहित ने 11 और आठ रन बनाए थे। रोहित ने आगे कहा कि यह ऐसा फार्मेट है जिसमें आपको लय में आने से पहले थोड़ा समय लगता है। मैं इसी तरह खेलता हूं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 22:22