Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 20:11

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किये गये तीन क्रिकेटरों को अगर दोषी पाया जाता है तो उन्हें ‘प्रतिबंधित’ करना चाहिए।
आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण से हैरान गांगुली ने कहा, ‘जो हुआ, मैं उससे निराश और गुस्सा हूं। अगर उन्हें दोषी पाया जाता है तो उन्हें आजीवन प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।’ गांगुली ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘इस तरह का भ्रष्टाचार खिलाड़ी पर निर्भर करता है क्योंकि कोई भी आपको बाध्य नहीं कर सकता। काम खिलाड़ी द्वारा किया जाता है, कोई उसे बाध्य नहीं कर सकता।’
भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके अन्य दो साथी खिलाड़ियों को आज दिल्ली पुलिस ने स्पाट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया। श्रीसंत गांगुली की अगुवाई में खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं श्रीसंत से काफी निराश हूं। यह प्रतिभा का नुकसान है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 20:11