दोषी पाए गए तो कुंद्रा होंगे निलंबित : राजस्थान रॉयल्स-IPL spot-fixing: Rajasthan Royals to suspend co-owner Raj Kundra?

दोषी पाए गए तो कुंद्रा होंगे निलंबित : राजस्थान रॉयल्स

दोषी पाए गए तो कुंद्रा होंगे निलंबित : राजस्थान रॉयल्सनई दिल्ली : राजस्थान रायल्स के प्रबंधन ने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के आरोपी टीम के सह मालिक राज कुंद्रा से शुक्रवार को दूरी बनाते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी के संचालन में उनकी कोई भूमिका नहीं है और अगर वह दोषी पाया गया तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा।

सट्टेबाजी में कुंद्रा की संलिप्तता से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान रायल्स ने कहा कि यदि उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन किया होगा कि उनके शेयरों को जब्त कर लिया जाएगा।

राजस्थान रायल्स के चेयरमैन रंजीत बड़ठाकुर और सीईओ रघु अय्यर ने बयान में कहा कि फ्रेंचाइजी के रूप में हमने हमेशा स्पष्ट रुख रखा कि खिलाड़ियों, प्रबंधन और मालिकों पर समान नियम लागू होते हैं। हमारे खिलाड़ियों के स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के संदर्भ में भी हमारी कार्रवाई में एकरूपता थी। बयान के अनुसार, ‘राज कुंद्रा (11.7 प्रतिशत) अल्पसंख्यक शेयर धारक हैं और फ्रेंचाइजी के संचालन में उनकी कोई भूमिका नहीं है। हमारा विश्वास है कि राज कुंद्रा कानून के मुताबिक चलने वाले नागरिक हैं और कानून के विपरीत कोई काम नहीं करेंगे।

बयान में कहा गया कि हालांकि अगर वे दोषी पाए जाते हैं या उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन किया होगा तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा और उसके शेयर भी जब्त कर लिए जाएंगे। यह संचालन की कड़ी प्रक्रिया है जिस पर राजस्थान रायल्स के सभी शेयरधारक सहमत हैं और यह हमारी शून्य सहिष्णुता की नीति के मुताबिक है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 19:06

comments powered by Disqus