नए जोश के साथ उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

नए जोश के साथ उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद शायद ही अपनी पूर्ववर्ती टीम डेक्कन चाजर्स के बारे में कुछ सोचे, लेकिन चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए आईपीएल के दूसरे संस्करण में जिस तरह से उसके पूर्ववर्तियों ने प्रदर्शन कर खिताब जीता था, उससे वह जरूर प्रेरेणा लेना चाहेगी। पुर्नजीवित सनराइजर्स टीम एक नई शुरुआत करेगी। एक समय एडम गिलक्रिस्ट, शाहिद अफरीदी, एंड्रयू साइमंड्स, हर्शल गिब्स और रोहित शर्मा जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों से सुसज्जित यह टीम इस बार एक बिल्कुल नए रूप में नजर आएगी।

दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज डेल स्टेन और इशांत शर्मा टीम की गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा, रस्टी थेरान और क्लिंट मकॉय जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। टीम को उम्मीद है कि दूसरे संस्करण में गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की थी, गेंदबाद उसी तरह का प्रदर्शन इस संस्करण में भी करेंगे।

शिखर धवन और जे.पी. डूमिनी की गैरमौजूदगी टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा सकती है, लेकिन थिसिरा परेरा और डारेन सैमी इन दोनों खिलाड़ियों की कमी को पूरा कर टीम को राहत दिला सकते हैं। थिसिरा परेरा, डारेन सैमी, सुदीप त्यागी, नेथन मैक्लम, क्विंटन डी कॉक, क्लिंट मकॉय टीम के साथ हाल ही में जुड़े हैं।

टीम: कुमार संगकारा, कैमरून वाइट, डेल स्टेन, क्रिस्टोफर लायन, डारेन सैमी, थिसिरा परेरा, अक्षत रेड्डी, अमित मिश्रा, आनंद रंजन, अंकित शर्मा, आशीष रेड्डी, विप्लव सामथ्र्य, रवि तेजा, पार्थिव पटेल, शिखर धवन, वीर प्रताप सिंह, इशांत शर्मा, सुदीप त्यागी, सचिन बेबी, करन शर्मा, हनुमा विहारी, नेथन मैक्लम, क्लिंट मकॉय, क्विंटन डी कॉक, टी. सरगुनम। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 20:30

comments powered by Disqus