पाक खिलाड़ियों को IPL में अनुमति दें BCCI: अकरम --Akram requests BCCI to allow Pakistani players in IPL

पाक खिलाड़ियों को IPL में अनुमति दें BCCI: अकरम

पाक खिलाड़ियों को IPL में अनुमति दें BCCI: अकरम कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने की अनुमति देने का आग्रह किया है। अकरम ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मौजूदगी ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में रंग भर देगी।

वह मौजूदा आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजी सलाहकार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा मानता हूं कि खेलों और राजनीति को अलग रखना चाहिए। अगर हमारे खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेंगे तो इससे टूर्नामेंट का स्तर बढ़ेगा ही। ’’ पाकिस्तानी खिलाड़ियों को विभिन्न कारणों से लुभावनी आईपीएल के पहले चरण के बाद से भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी है, लेकिन इसका मुख्य कारण दोनों देशों के बीच तनाव है।

हालांकि पाकिस्तानी अंपायर, कमेंटेट और कोच आईपीएल के छठे चरण में मौजूद होंगे लेकिन किसी भी क्रिकेटर को लीग में भाग लेने के लिये आमंत्रित नहीं किया गया है। अकरम को लगता है कि पाकिस्तानी गेंदबाज भारतीयों की तुलना में बेहतर हैं, जिससे आईपीएल का फायदा होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 15:14

comments powered by Disqus