Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 19:13

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला कैरेबियाई खिलाड़ी डेरेन सैमी को विश्वास है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान संस्करण में उनकी टीम प्लेऑफ मुकाबलों में भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखेगी।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट आईपीएलटी20 डॉट कॉम ने सैमी के हवाले से कहा, "मुझे लगता है कि हम अपना वर्तमान प्रदर्शन प्लेऑफ तक बरकरार रखेंगे। इस समय हमारा यही लक्ष्य है, और कौन जानता है, हम आईपीएल खिताब भी जीत सकते हैं। एक समय में हम एक ही मैच पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं और लगातार प्रदर्शन में सुधार लाने का प्रयास करते हैं।"
आईपीएल के वर्तमान सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी सशक्त टीमों को हराकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचने वाली सनराइजर्स टीम ने अपने दावे को साबित किया है।
आईपीएल-6 में इस समय नौ टीमों की अंकतालिका में शीर्ष पर सुपर किंग्स तथा दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स के बाद 14 अंकों के साथ सनराइजर्स तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 5, 2013, 19:13