Last Updated: Sunday, June 2, 2013, 09:57

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के मद्देनजर पद से इस्तीफा दे दिया। शुक्ला ने हालिया विवादों के मद्देनजर पद से इस्तीफा दिया। इससे चेन्नई में रविवार को होने वाली बीसीसीआई कार्यसमिति की आपात बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन पर पद छोड़ने के लिए दबाव और बढ़ सकता है।
राजीव शुक्ला ने इस्तीफा देने के बाद कहा, ‘मैंने आईपीएल अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है। मैं कुछ समय से इस पर विचार कर रहा था। मुझे लगता है कि अब इस्तीफा देने का समय आ गया है।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के के इस्तीफे को भी ध्यान में रखा।
शुक्ला ने कहा, ‘संजय जगदाले और अजय शिर्के ने भारतीय क्रिकेट के हित में पद छोड़ा। मुझे लगता है कि यह सही समय था। मुझे आईपीएल का अध्यक्ष पद दिया गया था और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की। विवादों के बावजूद टूर्नामेंट का आयोजन अच्छा हुआ। स्टेडियम खचाखच भरे थे जिससे साबित होता है कि आईपीएल अभी भी लोकप्रिय है।’
शुक्ला ने कहा कि वह कभी किसी पद के पीछे नहीं भागे और सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आईपीएल की विश्वसनीयता बहाल करना महत्वपूर्ण है और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि खेल सही भावना के साथ खेला जाए। उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ियों और चंद लोगों की गलतियों से आईपीएल में पूरी ईमानदारी से भाग लेने वाले सैकड़ों क्रिकेटरों पर उंगली नहीं उठनी चाहिए। कुछ लालची लोग आईपीएल की साख खराब नहीं कर सकते।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 19:10