Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 15:36

मुंबई : अपनी आक्रामक पारी के दम पर अकेले मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दिलाने वाले कीरोन पोलार्ड को खुद पता नहीं था कि फ्लू के कारण वह आईपीएल का यह मैच खेल भी पायेंगे या नहीं ।
पोलार्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे अभी भी छींके आ रही है । मैं पुणे के खिलाफ नहीं खेल सका क्योंकि मुझे फ्लू था । लेकिन मुझे पता है कि वह मैच कितना अहम था । मैं कल अभ्यास के लिये आया और अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था ।
उन्होंने कहा कि एक बार आप बल्लेबाजी करने में खुद को सक्षम पाते हैं तो लगता है कि आप फिट है । प्रबंधन ने मुझे खिलाने का फैसला किया । हमें पता था कि यह मैच कितना अहम है । पोलार्ड जिस समय बल्लेबाजी के लिये आये , मुंबई के तीन विकेट 99 रन पर गिर गए थे और उसे 40 गेंद में 80 रन की जरूरत थी । पोलार्ड ने आठ छक्कों और दो चौकों की मदद से 27 गेंद में 66 रन बनाये ।
उन्होंने कहा कि हालात ही कुछ ऐसे थे । मैं 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये आया और दो गेंद भी खाली जाने के बाद लक्ष्य 15 रन प्रति ओवर हो गया । उन्होंने कहा कि यह खुद पर भरोसा रखने की बात थी । मैने तय कर लिया था कि किस गेंदबाज की धुनाई करनी है और मैने वही किया । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 11:35