Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 19:30

मुंबई : खराब दौर से गुजर रहे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने फार्म को ‘बकवास शब्द’ करार दिया और कहा कि उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल मैच में बाहर बैठने का फैसला टीम संतुलन को ध्यान में रखकर किया था। गिलक्रिस्ट इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं और उन्होंने आठ मैचों में केवल 94 रन बनाये हैं। उन्होंने आईपीएल टी20.काम से कहा, ‘‘पिछले कुछ मैचों से हम सही संतुलन पर ध्यान दे रहे थे। हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो अच्छा खेल रहा हो और टीम की तरफ से अधिक से अधिक योगदान दे सकता हो। ’’
गिलक्रिस्ट ने किसी खिलाड़ी की फार्म के बारे में कहा, ‘‘फार्म बकवास शब्द है। मैंने नेट्स पर कई गेंद हिट की और बहुत सहज महसूस कर रहा था लेकिन मैचों में ऐसा नहीं हो पाया। आखिर में बात यही है कि मैं योगदान नहीं दे पाया। यदि आपके पास शान मार्श, ल्यूक पोमारबाक, डेविड हसी और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज हों तो फिर बाहर बैठने में कोई परेशानी नहीं है। यह मुश्किल फैसला नहीं था। ’’ इस पूर्व आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या वह विकेटकीपिंग छोड़कर केवल बल्ल्ेबाज के तौर पर खेलने पर विचार कर रहे हैं तो उन्होंने न में जवाब दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह बाइक की सवारी करने जैसा है। एक बार जब आप इसे (विकेटकीपिंग) सीख जाते हो तो आपको जरूरी कौशल पर ध्यान देने या इसके कारण बल्लेबाजी पर पड़ने वाले प्रभाव पर सोचने की जरूरत नहीं पड़ती। मैंने इस साल बल्ले से अधिक योगदान विकेटकीपिंग में दिया है। इसलिए मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने विकेटकीपिंग जारी रखी है। ’’ लगता है कि गिलक्रिस्ट ने रिकी पोंटिंग से सीख ली जिन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद न सिर्फ मुंबई इंडियन्स की कप्तानी छोड़ी बल्कि खुद को अंतिम एकादश में भी नहीं रखा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 19:30