Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 20:12

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने कहा कि अब उनके लिए बड़ी पारी खेलने का समय आ गया है।
दिलशान ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि अब तक मैंने 20-30 रन ही बनाए हैं। अब मैं बड़ा स्कोर बनाना चाहता हूं और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को राहत पहुंचाना चाहता हूं। मंगलवार को क्रिस गेल की 66 गेंदों पर खेली गई 175 रनों की तूफानी पारी के आगे दिलशान मूकदर्शक बने रहे। गेल के साथ पहले विकेट के लिए रिकार्ड 167 रनों की साझेदारी में दिलशान ने मात्र 33 रनों का योगदान दिया।
दिलशान, गेल की तारीफ ही करते रहे और इस विशेष पारी का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की। अपनी तूफानी पारी खेलने से पहले गेल द्वारा कुछ कहे जाने के सवाल पर दिलशान ने कहा कि हम ज्यादा बात नहीं करते। हम दोनों ही गेंद पर प्रहार करने में विश्वास रखते हैं और हम वही करने की सोच रहे थे। हम हर गेंद का लुत्फ उठाना चाहते थे। दिलशान के विचार से चूंकि गेल, विराट कोहली, अब्राहम डीविलियर्स और खुद उनके जैसे दुनिया के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज उनकी टीम में हैं, इसलिए उनकी टीम इस प्रतियोगिता में बहुत दूर तक जा सकती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 20:12