Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 22:52

नई दिल्ली : आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने एन श्रीनिवासन की जगह अनुभवी प्रशासक आई.एस. बिंद्रा को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाने के लिये कहा है।
मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जिस पर सभी भरोसा करें। इसे ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जिसकी नियुक्ति से असीमित आत्मविश्वास पैदा हो और मेरे हिसाब से एक व्यक्ति है जो कम समय में भारतीय क्रिकेट को एकजुट करके उसकी एक विरासत स्थापित कर सकता है। वह व्यक्ति इंद्रजीत बिंद्रा है।’
उन्होंने कहा, ‘वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनका क्रिकेट प्रशासक के रूप में शानदार रिकार्ड है। वह खेल में सभी का तुरंत ही विश्वास लौटा सकते हैं। वह उस तरह के व्यक्ति हैं जिनकी भारतीय क्रिकेट को बचाने में मदद करने के लिये अभी जरूरत है।’
बिंद्रा 1975 से बोर्ड से जुड़े हुए हैं और 1993 से 1996 तक इसके अध्यक्ष रहे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 22:52