बेपरवाह क्रिकेट खेलने का समय : गंभीर

बेपरवाह क्रिकेट खेलने का समय : गंभीर

बेपरवाह क्रिकेट खेलने का समय : गंभीरकोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आज कहा कि मौजूदा चैंपियन होने के कारण उनकी टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं होगा और वह दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कल होने वाले पहले मैच में बेपरवाह क्रिकेट खेलना चाहेंगे। गंभीर ने आज यहां मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमने खुद पर से बोझ हटा दिया है। अब मैदान पर उतरकर बेपरवाह क्रिकेट खेलने का समय है। मौजूदा चैंपियन होने के कारण हम पर किसी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं है, इससे तो हमारा अतिरिक्त आत्मविश्वास बढ़ेगा। केकेआर बहुत लोकप्रिय टीम भी है। ’’

गंभीर से पूछा गया कि क्या वह आईपीएल को राष्ट्रीय टीम में वापसी के मंच के तौर पर उपयोग करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस आईपीएल को मौजूदा चैंपियन के रूप में देख रहा हूं। मैं व्यक्तिगत चीजों के लिये नहीं खेलता। मैं केकेआर टीम से खेलता हूं और मैं पिछले चैंपियन के तौर पर खेल रहा हूं। इससे बढ़कर और कुछ नहीं है। ’’ उन्होंने कहा कि मांसपेशियों के खिंचाव से जूझ रहे न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम की अनुपस्थिति का टीम पर असर नहीं पड़ेगा।

गंभीर ने कहा, ‘‘हमारी टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अब मैदान पर उतरकर अवसर का फायदा उठाने का समय है। ’’ दिल्ली को मोर्ने मोर्कल की कमी खलेगी क्योंकि यह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज राम स्लैम टी20 चैलेंज में अपनी घरेलू टीम टाइटन्स की तरफ से खेल रहा है। मोर्कल के बारे में गंभीर ने कहा, ‘‘हम किसी खिलाड़ी के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं कि वह कैसा होगा। हम किसी एक खिलाड़ी के बारे में नहीं सोचते। हम क्रिकेट खेल रहे हैं और यह टीम खेल है। ’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 15:17

comments powered by Disqus