Last Updated: Monday, May 20, 2013, 14:11
भोपाल : दिल्ली पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के चलते नगर की पंचवटी कालोनी से एक बुकी को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली से आये पुलिस के एक दल ने कल यहां पंचवटी कालोनी से एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस उसे सड़क मार्ग से लेकर वापस रवाना हो गयी, जहां उससे आगे पूछताछ की जायेगी। यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की देश भर में फैले बुकीज को गिरफ्तार किये जाने की योजना के तहत की गयी है। इस गिरफ्तारी के संबंध में स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गयी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 20, 2013, 14:11