मयप्पन सीएसके के मालिक, सीईओ नहीं: इंडिया सीमेंट्स-CSK disowns Meiyappan, says he`s just honorary member

मयप्पन सीएसके के मालिक नहीं, सिर्फ मानद सदस्य : इंडिया सीमेंट्स

मयप्पन सीएसके के मालिक नहीं, सिर्फ मानद सदस्य : इंडिया सीमेंट्सचेन्नई : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में गुरुनाथ मयप्पन का नाम आने के बाद उनसे दूरी बनाते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक इंडिया सीमेंट्स ने कहा कि वह सीएसके फ्रेंचाइजी के मालिक, सीईओ या टीम प्रिंसिपल नहीं हैं। कंपनी ने साथ ही दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया। बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक हैं जबकि मयप्पन उनका दामाद है।

इंडिया सीमेंट्स के कार्यकारी अध्यक्ष टीएस रघुपति ने एक बयान में कहा, ‘मयप्पन आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स का मालिक, सीईओ या टीम प्रिंसिपल नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘गुरुनाथ सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स की प्रबंधन टीम के सदस्यों (मानद) में से एक है।’ कंपनी ने कहा कि वह आईपीएल प्रकरण में बीसीसीआई और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के पूरे सहयोग का आश्वासन देते हैं।

चेन्नई स्थित कंपनी ने कहा कि उनकी शून्य सहिष्णुता की नीति है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने 23 मई को मुंबई में कहा था कि दिवंगत अभिनेता और पहलवान दारा सिंह के बेटे विंदू ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह पांच-छह साल पहले क्रिकेटरों के लिए दी गई पार्टी में मयप्पन से मिला और तब से उनके संपर्क में है।

इस अभिनेता ने कथित तौर पर दावा किया कि उसने मयप्पन को काफी फोन किए जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे तलब किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 24, 2013, 18:31

comments powered by Disqus