Last Updated: Friday, April 5, 2013, 18:43

बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली दो रन की हार पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रिकी पोंटिंग ने निराशा जताई है। गौरतलब है कि बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को दो रन से हरा दिया।
मैच खत्म होने के बाद पोंटिंग ने कहा कि जीत न मिलने से निराशा हुई। हमें अपने खेल का विश्लेषण करना होगा। मुझे लगता है कि हमने आज गेंदबाजी थोड़ी अच्छी नहीं की। जसप्रीत के बारे में हम सब बात कर रहे थे। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्रिस गेल की तूफानी पारी की मदद से मुंबई इंडियंस के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा था। गेल ने अपनी पारी के दौरान 58 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 5 छक्के जड़े थे। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम दिनेश कार्तिक की शानदार 60 रनों के बावजूद भी दो रन से मैच हार गई। कार्तिक ने 37 गेंदों में 4 छक्के और तीन चौके जड़े। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 18:43