राज कुंद्रा ने सट्टेबाजी की बात कबूली, शक के घेरे में शिल्पा भी

राज कुंद्रा ने सट्टेबाजी की बात कबूली, शक के घेरे में शिल्पा भी

राज कुंद्रा ने सट्टेबाजी की बात कबूली, शक के घेरे में शिल्पा भीनई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक राज कुंद्रा ने सट्टेबाजी में शामिल होने और अपनी टीम पर सट्टा लगाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आईपीएल के स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच पूरी होने तक कुंद्रा को देश से बाहर जाने से मना किया है और उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है। साथ ही यह माना जा रहा है कि इस मामले में राज कुंद्रा की अभिनेत्री पत्नी शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ हो सकती है।

इससे पहले क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी ने पुलिस को बताया था कुंद्रा के मित्र एवं व्यापारिक साझेदार उमेश गोयनका उनसे टीम चयन और पिच से जुड़ी जानकारियां मांगा करते थे, जिसके बाद पुलिस ने ब्रिटिश नागरिक कुंद्रा से कल 11 घंटे तक पूछताछ की।

दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा, ‘ उन्होंने सट्टेबाजी की बात कुबूल की है। वह अपनी टीम पर सट्टा लगाया करते थे। हमें यह भी पता चला है कि सट्टेबाजी में उन्होंने काफी पैसे गंवाएं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह गोयनका के जरिए सट्टा लगाया करते थे, जो कि खुद एक सटोरिया है।’ चेन्नई सुपर किंग्स के गुरुनाथ मयप्पन के बाद कुंद्रा किसी आईपीएल के दूसरे मालिक हैं, जिन पर सट्टेबाजी के आरोप लगे हैं। उनपर लगे आरोप अगर सही साबित हो जाते हैं, तो बीसीसीआई उनकी टीम को आईपीएल से निलंबित भी कर सकती है।

पुलिस सू़त्रों ने बताया कि उन्होंने कुंद्रा का पासपोर्ट जब्त कर लिया है और उन्हें देश से बाहर जाने नहीं जाने को कहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मकोका नहीं लगाया है।

उन्होंने कहा, ‘हमने अपराध के अनुसार ही कानून लगाया है।’ दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कुंद्रा को पूछताछ के लिए ‘अहम कड़ी’ करार देते हुए कल यह बताने से इनकार कर दिया था कि इस मामले में कुंद्रा संदिग्ध हैं या शिकायतकर्ता।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुंद्रा सट्टेबाजी में लिप्त थे, लेकिन फिक्सिंग में नहीं। कल हुई उनसे पूछताछ भी सट्टेबाजी के मामले में ही थी। कुंद्रा के मित्र एवं व्यापारिक साझेदार उमेश गोयनका से भी पुलिस ने पूछताछ की है।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह बने राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी सिद्धार्थ त्रिवेदी द्वारा दर्ज कराए गए बयान में स्टील उद्योग से जुड़ी कुंद्रा की कंपनी के साझेदार गोयनका का नाम आया है।

उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए गए अपने बयान में त्रिवेदी ने कहा कि गोयनका ने उनसे अहमदाबाद की क्रिकेट पिच और टीम चयन से जुड़ी जानकारी मांगी थी। गौरतलब है कि ब्रिटिश नागरिक कुंद्रा के पास स्टील कंपनी के 42 फीसद शेयर हैं, वहीं गोयनका के पास कंपनी के 16 फीसद शेयर हैं।

दिल्ली के पुलिस आयुक्त की टिप्पणी से पहले सुबह कुंद्रा ने ट्वीट किया था, ‘सुप्रभात, सुबह खबर पढ़ी कि राज कुंद्रा पर भी शिकंजा कसता जा रहा है। हां मुंबई में काफी गर्मी है । मीडिया ने अविश्वस्त सूत्रों के हवाले से तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया। मैंने अपराध शाखा में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की है। लेकिन मीडिया बेवकूफी के दावों के साथ इतना बढ़ाचढाकर क्यों खबर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘क्या मेरे खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट है। मैं मुंबई लौट चुका हूं। कृपया दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को अपना काम करने दीजिए। मीडिया ऐसे अपमानजनक बयान देना बंद करे।’ कुंद्रा की पत्नी एवं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी ट्विटर पर मीडिया पर भड़ास निकाली।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘पेड सूत्रों के बजाए सच्ची खबर दे। मैं बस दोहराना चाहती हूं कि हम स्पॉट फिक्सिंग मामले की तह तक जाने में हर संभव मदद देने को तैयार हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 6, 2013, 16:22

comments powered by Disqus