रिहाई के बाद बोले श्रीसंत-जेल के 27 दिन नहीं भूलूंगा

रिहाई के बाद बोले श्रीसंत-जेल के 27 दिन नहीं भूलूंगा

रिहाई के बाद बोले श्रीसंत-जेल के 27 दिन नहीं भूलूंगाजी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में मंगलवार को जेल से रिहा हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी श्रीसंत ने कहा कि जेल मे बिताए 27 दिन वह कभी नहीं भूलेंगे। श्रीसंत ने कहा कि उन्हें देश की न्याय प्रक्रिया में पूरा भरोसा है और वह जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेंगे।

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी श्रीसंत ने कहा कि जेल में बिताए 27 दिन वह जीवन में कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि जेल में बीता समय काफी मुश्किल भरा था।

श्रीसंत ने कहा कि उन्हें न्याय प्रक्रिया में पूरा भरोसा है और वह जांच में पूरा सहयोग और कानून का पालन करेंगे। श्रीसंत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह खुद को निर्दोष साबित कर देंगे।

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को क्रिकेटर एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और 17 अन्य पर मकोका के कड़े प्रावधान लगाने के लिए उसे आड़े हाथ लिया और उन्हें आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में जमानत प्रदान कर दी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय कुमार खन्ना ने कहा, ‘यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि इस समय आरोपी महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत दोषी है।’ अदालत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया ‘कोई समुचित सामग्री’ नहीं है जो यह साबित करती हो कि उनकी संगठित अपराध गिरोह के साथ ‘साठगांठ’ थी।

दोनों खिलाड़ियों के अलावा अदालत ने 17 अन्य आरोपियों को राहत प्रदान की। इनमें 14 सट्टेबाज शामिल है। इनको 50 हजार रुपए के निजी मुचलके और उतनी ही राशि की जमानत देने को को कहा गया।

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 21:50

comments powered by Disqus