`रॉयल चैलेंजर्स कुछ हद तक गेल पर निर्भर`

`रॉयल चैलेंजर्स कुछ हद तक गेल पर निर्भर`

`रॉयल चैलेंजर्स कुछ हद तक गेल पर निर्भर`बेंगलूरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम कुछ हद तक क्रिस गेल पर निर्भर है, लेकिन उसके बिना भी मैच जीतने की क्षमता रखती है।

प्रसाद ने यहां पत्रकारों से कहा कि टीम कुछ हद तक गेल पर निर्भर है, लेकिन हमारे पास कई आक्रामक खिलाड़ी हैं। पिछले मैच में कप्तान विराट कोहली ने यह दिखाया था। जहीर खान और रवि रामपाल की चोट के बारे में उन्होंने कहा कि सभी फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स कल टीम से जुड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि उन्हें स्थानीय खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और करूण नायर के अच्छे प्रदर्शन का यकीन है। उन्होंने कहा कि इस साल घरेलू क्रिकेट में सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। मयंक ने पिछले साल भी आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले दो मैचों में सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा कि टीम ने काफी जुझारूपन से खेला और छोटे लक्ष्य भी बचाए। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 21:59

comments powered by Disqus