Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 00:23

मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने स्थानीय पुलिस स्टेशन से कहा है वह कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान को स्टेडियम में प्रवेश नहीं करने दे। केकेआर का मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियन्स से होगा।
एमसीए अध्यक्ष रवि सावंत ने कहा, ‘हमने मैरीन लाइन्स पुलिस स्टेशन को पत्र लिखकर कहा है वह कल शाहरुख खान को स्टेडियम के अंदर नहीं घुसने दे। पुलिस ने हमें इस संबंध में पत्र लिखने के लिये कहा था।’
बॉलीवुड के इस सुपरस्टार का पिछले साल सुरक्षाकर्मियों के साथ झगड़ा हो गया था जिसके बाद एमसीए ने उन पर एमसीए के स्टेडियमों में घुसने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया। इनमें वानखेड़े स्टेडियम भी शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 6, 2013, 23:09