विवाद के बाद श्रीसंत साईंबाबा के दर्शन के लिए पहुंचे शिर्डी -Sreesanth seeks solace in Shirdi after another controversy

विवाद के बाद श्रीसंत साईंबाबा के दर्शन के लिए पहुंचे शिर्डी

विवाद के बाद श्रीसंत साईंबाबा के दर्शन के लिए पहुंचे शिर्डी नई दिल्ली : विवादों से घिरे रहने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने 2008 आईपीएल के ‘स्लेपगेट’ कांड के जख्म हरे करने के बाद आज शिर्डी जाकर साईबाबा की समाधि के दर्शन किये। श्रीसंत ने कल कहा था कि हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ नहीं बल्कि कोहनी मारी थी। उसने आज कहा कि वह अब इस मसले पर बात नहीं करना चाहता और आगे बढना चाहता है।

उसने कहा ,‘‘ मैं इस बारे में और कुछ नहीं बोलना चाहता। मैने अपनी भावनायें व्यक्त की और यहां भी यही करने आया हूं। मैं आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं ताकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये भारतीय टीम में जगह बना सकूं।’’ मीडिया से बात करने से पहले श्रीसंत ने ट्विटर पर शिर्डी यात्रा के बारे में लिखा,‘‘ ओम साई राम। शिर्डी में बहुत अच्छे दर्शन किये। यह सब भगवान की कृपा है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 14:54

comments powered by Disqus