Last Updated: Monday, April 1, 2013, 23:55

कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक और बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को वादा किया कि कल यहां साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का उद्घाटन समारोह इतना भव्य होगा जो किसी ने कभी नहीं देखा होगा।
दो महीने तक चलने वाले टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आईपीएल छह के उद्घाटन समारोह को आयोजकों ने भारत में अब तक का सबसे भव्य समारोह करार दिया है जो ‘क्रिकेटेनमेंट’ की थीम पर होगा।
शाहरुख ने कहा,‘आईपीएल 2013 की उद्घाटन रात शानदार समारोह होगी, जैसी भारत में पहले किसी ने नहीं देखी होगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने कुछ गानों पर परफार्म करूंगा। कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी इसमें कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। अंतरराष्ट्रीय रैपर पिटबुल भी दर्शकों को रोमांचित करेगा।’
ये तीनों बालीवुड के चर्चित गानों के मेडले पर परफार्म करेंगे जिसके बाद पिटबुल मंच पर उनके साथ आएंगे और अपने मशहूर रैप गाने गाएंगे।
पिछले साल अमेरिकी पाप स्टार कैटी पैरी ने चेन्नई में आईपीएल पांच के उद्घाटन समारोह के दौरान परफार्म किया था।
साल्ट लेक स्टेडियम आम तौर पर फुटबाल मैचों की मेजबानी के लिये इस्तेमाल होता है, इसे अद्भुत तरीके से सजाया गया है जिसमें उद्घाटन समारोह के लिये विशाल मंच भी शामिल है। उद्घाटन समारोह में चीयरलीडर्स, उड़ते हुए तबलावादक, जिमनास्ट, लयबद्ध कलाबाज, बांस की मदद से चलने वाले लोग तथा कई नर्तकियां दर्शकों का मनोरजंन करेंगी।
कृत्रिम टर्फ को रबड़ मैट से ढक दिया गया है और कलाकारों के परफार्मेंस के लिये बड़ा पोडियम बनाया गया है। कृत्रिम टर्फ खराब नहीं हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है।
उद्घाटन समारोह पारंपरिक रूप से होने वाले स्वागत से शुरू होगा, जिसमें एक बड़ा गुब्बारा आईपीएल कप लिये होगा और वह स्टेडियम में ‘द आईपीएल यूनीवर्स’ नाम के हिस्से की ओर आयेगा जिसमें नौ टीमें गृह के रूप में बनी होंगी।
बालीवुड संगीतकार प्रीतम के गाने पर करीब 300 नृतकों के समूह के परफार्म करने की उम्मीद है। केकेआर टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कल ‘उद्घाटन दीया’ प्रज्जवलित करने के लिये आमंत्रित किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 19:10