Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 17:06

कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स भले ही अंक तालिका में सातवें स्थान पर हो लेकिन फ्रेंचाइजी के सह मालिक शाहरुख खान को अब भी टीम के इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाने का भरोसा है।
बीती रात राजस्थान रायल्स पर मिली जीत के बाद शाहरुख ने कहा, ‘हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मुझे ऐसा लग रहा है कि हम फाइनल में प्रवेश कर सकते हैं। अभी पांच मैच बाकी हैं, हम इनमें जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे और यहां फाइनल खेलेंगे।’
उन्होंने 1993 की हिट फिल्म बाजीगर का डायलाग बोलते हुए कहा, ‘कभी कभी कुछ जीतने के लिये कुछ हारना भी पड़ता है और हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 17:06