श्रीनिवासन इस्तीफा नहीं देंगे तो उन्हें किया जाएगा सस्पेंड--BCCI mulls suspending Srinivasan if he doesn`t resign

श्रीनिवासन इस्तीफा नहीं देंगे तो उन्हें किया जाएगा सस्पेंड

श्रीनिवासन इस्तीफा नहीं देंगे तो उन्हें किया जाएगा सस्पेंडनयी दिल्ली : एन श्रीनिवासन के बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में दिन गिने चुने ही दिखते हैं, क्योंकि बोर्ड का एक गुट उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू करने की योजना बना रहा है। अगर श्रीनिवासन आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के परिणामस्वरूप पद से हटने से इनकार करते हैं तो गुट निलंबन की कार्रवाई कर सकता है।

श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मयप्पन को बीती रात सट्टेबाजी में कथित लिप्तता के लिये गिरफ्तार किया गया। इसके बाद श्रीनिवासन अलग थलग पड़ गये हैं और उनके शीर्ष पद से हटाये जाने की हलचल बढ़ गयी है। लेकिन उन्होंने बढ़ते संकट के बावजूद पद से हटने के कोई संकेत नही दिये हैं। उनके इस रवैये से खफा बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें निलंबित कर हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसके लिये वे पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शंशाक मनोहर की सेवायें इस्तेमाल करेंगे जिनकी छवि काफी साफ है।

बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी के अनुसार तब तक नये अध्यक्ष का चुनाव नहीं होता तब तक मनोहर ने अंतरिम आधार पर इस पद की जिम्मेदारी संभालने की सहमति दे दी है। जब संपर्क किया गया तो कोई भी बीसीसीआई अधिकारी इस योजना के बारे में बताने का इच्छुक नहीं था।

श्रीनिवासन का कार्यकाल बोर्ड संविधान में नये संशोधन के अनुसार सितंबर 2014 में समाप्त होगा। संशोधन में अध्यक्ष पद के लिये ‘दो प्लस एक’ साल का कार्यकाल है। पता चला है कि चार शीर्ष बीसीसीआई अधिकारियों ने इस प्रस्ताव पर पहले ही मनोहर से बात कर ली है।

एक शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘तब तक सारी समस्यायें खत्म नहीं हो जाती तब तक मनोहर ने अंतरिम अध्यक्ष बनने के लिये सहमति दे दी है लेकिन वह लंबे समय तक इस पद पर नहीं बने रहना चाहते। वह सिर्फ देखरेख करने के लिये इस पद की जिम्मेदारी लेंगे। ’’ बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिये राज्य इकाईयों के संपर्क बना रहे हैं। जरूरत के अनुसार राज्य इकाइयों की दो तिहायी इकाईयों को आपात बैठक बुलाने के लिये बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले को पत्र लिखना होगा।

विशेष आम बैठक इसके बाद एक प्रस्ताव पारित करेगी जिसमें श्रीनिवासन को निलंबित करने के लिये दो तिहाई मत होने चाहिए जिसके बाद ही अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया जायेगा। बीसीसीआई के कई शीर्ष अधिकारी पहले ही कोलकाता में हैं, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कल आईपीएल फाइनल खेला जायेगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘बोर्ड के कई शीर्ष अधिकारी आईपीएल फाइनल के लिये यहां इकट्ठे हो रहे हैं, इसलिये सलाह मश्विरे की प्रक्रिया शुरू करना आसान होगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 12:37

comments powered by Disqus